पुरानी रंजिश बनी हिंसा का कारण,युवक की जमकर पिटाई,सिर और हाथ में लगे टांके..

# Neeraj Makhija | 04 Sep, 2025

बिलासपुर//- गणेश उत्सव के दौरान सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत देवनंदन नगर के पास गणेश पंडाल के समीप पुराने रंजिश की वजह से मारपीट का मामला सामने आया है.

 बताया जा रहा है कि पुराने रंजिश के चलते युवक ने वहां उपस्तिथ सत्यम नामक युवक से जमकर मारपीट कर दी,वही इस मारपीट में युवक के सर और हाथ में गंभीर चोट आई है,जिसकी वजह से उसे टाकेँ भी लगें हैं..

वही घटना के बाद पुलिस की तत्परता से मारपीट करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया हैं,फिलहाल क्षेत्र में माहौल सामान्य बताया जा रहा है।

Banner